RBS COLLEGE ANDAUR, SAMASTIPUR SESSION 2023-27 3rd Semester Internal exam date 2025 - lnmuonline

RAM BAHADUR SINGH COLLEGE, ANDAUR, SAMASTIPUR ने Semester 3 (Session- 2023-27) के इंटरनल परीक्षा यानि Continuous Internal Assessment (CIA) -Examination, 2025 के लिए तिथि (नोटिस) जारी कर दिया है। नोटिस और उसमे लिखी सभी जानकारी आप निचे देख और पढ़ सकते है।   


इंटरनल परीक्षा 19 March 2025 से शुरू होगी जिसमे पहले मेजर विषयों (Major Subjects) की परीक्षा ली जाएगी।  मेजर विषय के अनुसार और यूनिवर्सिटी रोल नंबर के अनुसार आप अपना परीक्षा का डेट निचे दिए गए नोटिस में देख सकते है 

आगामी आंतरिक परीक्षा संबधी दिशा-निर्देश :

1. सभी छात्र-छात्राएँ परीक्षा कक्ष में ससमय प्रवश करेंगे ।

2. परीक्षा प्रारंभ होने के आधे घंटे बाद प्रवेश निषेध रहेगा।

3. परीक्षा में मोबाइल फोन, पेजर, ब्लूटूथ पूर्णतः वर्जित है। इसका प्रयोग करते हुए

पकड़े जाने पर आपको परीक्षा से निष्कासित किया जा सकता है।

4. किसी भी विधार्थी की आंतरिक परीक्षा  बिना किसी ठोस कारण से छूटने  पर

उन्हें दोबारा मौका नहीं मिलेगा। उसके पुन: परीक्षा के लिए विधार्थीं

द्वारा हस्तलिखित आवेदन पर प्रधानाचार्य महोदय की अनुशंसा आवश्यक होगी।

5. सभी आंतरिक परीक्षाएँ यूनिवर्सिटी रोल नं0 (University Roll Number) के अनुसार संचालित की जायेगी।

6. सभी विधार्थी उत्तरपुस्तिका में अपना नाम और यूनिवर्सिटी रोल न0 के सभी अंको को दर्ज करेंगे।

7. सभी विधार्थी अपनी उपस्थिति उपसिथति-पंजी में अवश्य ही दर्ज करेगें ।

आपकी उपस्थिति तथा उत्तरपुस्तिका के मिलान के बाद ही आपका परीक्षा परिणाम बनाया जायेगा ।

8. विधार्थी द्वारा आंतरिक परीक्षा के सभी पेपर में शामिल होना अनिवार्य है। किसी

भी पेपर में अनुपसिथत होने पर विश्वविद्यालय द्वारा आपको फेल मानते हुए एडमिट कार्ड निर्गत नहीं किया जायेगा।

9. MJC-3 तथा MJC-4 विषय के थ्योरी पेपर (theory paper) की परीक्षा एक ही पाली में आयोजित की जायेगी ।

10. प्रैक्टिकल विषय (Practical Subject) वाले विधार्थी अतिरिक्त सावधानी बरतेंगे। उनके MJC प्रैक्टिकल पेपर की परीक्षा अंतिम दिन आयोजित की जायेगी । जबकि MIC तथा MDC विषय की थ्योरी तथा प्रैक्टिकल पेपर परीक्षा एक ही पाली में आयोजित की जायेगी।

विधार्थी दोनों पेपर देने के बाद ही परीक्षा कक्ष छोडेंगे ।

11. आपके AEC-3 तथा SEC-3 विषय की परीक्षा एक ही पाली में संचालित की जायेगी ।सभी विधार्थी AEC-3 तथा SEC-3 विषय की परीक्षा के दिन समय का विशेष ध्यान रखेंगे ।

12. सभी विधार्थी अपने MJC (मेजर) विषय वाले शिक्षक के Whatsapp ग्रुप में अविलंब जुड जायेंगे। साथ ही कॉलेज के Whatsapp Channel का लिंक प्राप्त होने पर अवश्य ज्वाइन करेंगे। लिंक आपके ग्रुप में साझा किया जा रहा है ।

Internal Exam date and Notice :

Theory Exam Notice -




Practical exam notice -

Instructions: 








एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ