MA MSC MCOM Session 2021-23 में नामांकन की तिथि जारी : LNMU DARBHANGA

Lalit Narayan Mithila University PG SESSION 2021-23 में New Admission MA MSC MCOM के लिए नोटिस जारी

PG Session 2021 -23 online apply lnmu.ac.in date
LNMU PG 2021-23 ADMISSION 


मिथिला यूनिवर्सिटी ने पीजी सेशन 2021-23 में नया एडमिशन के लिए नोटिस जारी किया है . इस बार भी LNMU ने  MA MSC MCOM में नामांकन के लिए कोई प्रवेश परीक्षा नहीं लेने की बात कही है . जारी सुचना के अनुसार  जैसे पिछली बार बिना Entrance Exam के छात्रों को उनके ग्रेजुएशन में मिले हुए मार्क्स के आधार पर नामांकन लिया गया था, वैसे ही इस बार भी लेने का निर्णय लिया गया है .

नामांकन के लिए एक नयी समिति गठित की जाएगी जो इस विषय पर चर्चा करेगी .

LNMU MA MSC MCOM ONLINE APPLY DATE 2021 -23

 अगले सप्ताह यानि 9 February 2022 से  PG SESSION 2021-23 में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जायेंगे . आपको पता होगा की हाल ही में LNMU DARBHANGA ने Part 3 session 2018-21 का रिजल्ट जारी किया था और अब पीजी के नए सेशन की सुरुवात होने जा रही  है .

ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के पीजी सेशन 2021-23 में फर्स्ट सेमेस्टर के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 विषयों में करीब 12,564 सीटों पर होगी.  बता दे की :

www.lnmu.ac.in PG Online application form link or date
Notice PG Admission session 2021 -23


ओनर्स विषय ‘Honors Subject’ से पिजी  में नामांकन लेने के लिए 45% अंक और सब्सिडियरी विषय ‘Subsidiary Subject’ से नामाकं के लिए 55% अंक होना जरुरी है. एलाइड विषय में भी 55% अंक अनिवार्य किया गया है, राज्य सरकार के अनुमति के अनुसार एलाइड विषय से पीजी सिर्फ भौतकी, बनस्पति विज्ञानं एवं जंतु विज्ञानं में होगा .

PG COLLEGE LIST OF LNMU DARBHANGA FOR SESSION 2021-23 DISTRICT WISE

21 पीजी बिभाग सहित  8  कालेजों में लिया जायेगा नामांकन जिसमे दरभंगा  के 4 , समस्तीपुर के 2, मधुबनी के 1 ओए बेगुसराई के 1 कॉलेज शामिल है :

इस बार 2 नए पीजी कॉलेज को शामिल किया गया है जिसमे समस्तीपुर के B.R.B COLLEGE और दरभंगा के M.L.S M COLLEGE शामिल है :

जिला PG कॉलेज
दरभंगा University Department LNMU Darbhanga, C.M Science College, C.M College, M.R.M College, M.L.S.M College
समस्तीपुर Samastipur College Samastipur, B.R.B COLLEGE,  R.B College Dalingsarai
मधुबनी R.K College Madhubani
बेगुसराई G.D COLLEGE, BEGUSARAI

किस कॉलेज में कौन से सब्जेक्ट्स से पीजी होता है 'Subject Wise PG College List' देखने के लिए यंहा क्लिक करे 

पहेल ऑनलाइन अवेअदं लिया जायेगा फिर छात्रों के ग्रेजुएशन BA BSC BCOM  के मार्क्स के आधार  पर  एक मेरिट लिस्ट बनाया जायेगा जिसमे सिलेक्टेड स्टूडेंट्स के नाम होंगे और जिस कोलीगे में उनक चयन हुआ है उसका नाम. छात्रों को नामाकं लेने की तिथि में अपना एडमिशन उस कॉलेज में करवा लेना होगा.  अगर किसी विषय  पर सीट खाली  रह जाता है तो दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की जायगी.

स्नातकोत्तर PG ONLINE APPLICATION form 2021: ऑनलाइन आवेदन पत्र-2021

महत्वपूर्ण तिथियां एक नजर में

1. अख़बार में विज्ञापन - 08.02.2022

2. बिना जुर्माना”WITHOUT FINE” के ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत ONLINE APPLY -750/ रु FEE + BANK CHARGES – DATE 09.02.2022 से 20.02.2022 तक  और 21.02.2022 से 23.02.2022 तक जुर्माना “WITH FINE”100 रुपये के साथ

3. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि LAST DATE - 23.02.2022

4. विषयवार आवेदन पत्रों की सूची का प्रकाशन ‘PROVISIONAL MERIT LIST’- 26.02.2022

5. आपत्तियों को ऑफलाइन जमा करना - 27.02.2022 से 28.02.2022 यदि कोई हो (डीएसडब्ल्यू कार्यालय में जमा किया जाना है)

6. प्रथम चयन सूची का प्रकाशन “FIRST MERIT LIST”- 03.03.2022

8. कक्षाओं का प्रारंभ: 14.03.2022

9. सीटों की उपलब्धता के अनुसार दूसरी, तीसरी, चौथी चयन सूची का प्रकाशन।

नोट: आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे से संबंधित अपडेट के लिए विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट (www.lnmu.ac.in) देखें

ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने से पहले उम्मीदवारों को निर्देशों को ध्यान से पढ़ना चाहिए

 

आपको सीट मिलेगा या नहीं

हमने देखा की कितने मार्क्स पे हमे एडमिशन मिल सकता है, लेकिन पिछले वर्ष की मेरिट लिस्ट को देखे तो किसी – किसि विषय में छात्र 65% और  68% लाने के बाध भी नामाकं से वंचित रह गए अर्थात उन्हें एडमिशन नहीं मिल सका. कारण यह है की : जिले में एक या दो ही कॉलेज होने के कारण और प्रवेश परीक्षा नहीं होने के कारण छात्र बहुत जादा संख्या में आवेदन करते है जिनमे कुछ छात्राएं/ लड़कियां होती है जिनको सरकार के नियम के अनुसार छुट मिलती है, और दुसरे वैसे छात्र जो SC/ST में आते है उन्हें भी इसका लाभ मिलता है . और कॉलेजों में सीट की संख्या कम ही होती है (विषय के अनुसार ).

यही कारण है की कुछ छात्र जादा अंक लाने के बाध भी अपना नाम मेरिट लिस्ट में नहीं देखते है . कभी कभार कुछ विषय में स्पॉट एडमिशन लिया जाता है जिनमे कुछ ही छात्रों का फायदा होता है . इसीलिए आप अपना PG के लिए ONLINE APPLY करते समय अपना मार्क्स ध्यान से भरे, एक गलती आपके पुरे फॉर्म को गलत कर सकता है .

बता दे की : ऑनलाइन अप्लाई  किसी जानकार दूकानदार से ही करवाए या आप खुद कर सकते है तो अछि बात है

फॉर्म भरने में कोई दिक्कत आये तो आप हमे मेसेज कर सकते है, हमारे फेसबुक और टेलीग्राम पर .

Apply Online PG MA MSC MCOM 2021 -23 WWW.LNMU.AC.IN

PG Session 2021-22 के MA, MSC, MCOM में नामाकं के लिए  Online Application form 9 फरबरी 2022 से भरे जायेंगे. ऑफिसियल लिंक जारी होते ही इस पेज पर अपडेट कर दिया जायेगा 

join LNMU Notes , Telegram channel : : https://t.me/lnmunotes

फेसबुक पेज को लाइक 👇करे ऐसे ही ख़बरों के लिए 👇:


अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे और उन्हें भी बताये | अपना समय देने के लिए धन्यबाद

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ