Lalit Narayan Mithila University Darbhanga मे सेशन 2022-25 पार्ट 1 में ऐडमिशन के लिए 25 अगस्त को जारी होगा मेरिट लिस्ट ...
LNMU Part 1 Merit List 2022 |
LNMU Part 1 Merit list kab jaari hoga session 2022-25 ?
LNMU Darbhanga (Mithila University) मे सेशन २०२२ से २५ में ऐडमिशन के लिए जल्द मेरिट लिस्ट जारी किया जाएगा । बीए, बीएससी, बीकॉम पार्ट वन में नामांकन के लिए २५ .०८.२०२२ (25 August 2022) को जारी किया जाएगा, ऐसा आज २२ अगस्त के न्यूजपेपर/अखबार में छापा गया है ।
पार्ट वन मेरिट लिस्ट जारी होने का अखबार कटिंग |
बता दे की कुछ दिन पहले प्रभात खबर में छपे खबर के अनुसार पहले २ दिनों के लिए स्टूडेंट्स को एडिटिंग का ऑप्शन दिया जायेगा जिससे अगर फॉर्म भरते समय कोई गलती हुई हो तो उसे सुधार की जा सके और फॉर्म को अपडेट किया जा सके । लेकिन आज के न्यूजपेपर में यह देखने को मिला है की, अब प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी किया जाएगा उसके बाद २५ अगस्त को फर्स्ट मेरिट लिस्ट जारी किया जाएगा । आज के खबर में कोई एडिटिंग ऑप्शन का बात नही कही गई है और अभी तक नाही कोई ऑफिशियल नोटिस जारी किया गया है ।
कुछ दिन पहले छपी हुई खबर का अखबार कटिंग |
खैर, अब देखना ये है की मिथिला विश्वविद्यालय पार्ट वन में नामांकन के लिए सच में २५ अगस्त को मेरिट लिस्ट जारी करती है या फिर देरी होगी । सभी जानकारी आपको LNMU Notes पे मिलते रहेंगे ।
ऑफिशियल नोटिस / नया नामांकन शेड्यूल यूनिवर्सिटी जारी करेगी, ऐसा कहा गया था लेकिन अभी तक कुछ जारी नही किया गया है । ऐसे में हम सिर्फ ये अनुमान लगा सकते है की जल्द ही मेरिट लिस्ट जारी किया जाएगा । हालाकि विश्वविद्यालय के कही गई तारीख पे पूर्णतः भरोसा और उम्मीद नही की जा सकती क्योंकि कई बार ऐसा हुआ है की तय समय पे जारी न हो के २ या ४ दिन देरी से जारी हुआ हो और कई बार तो बहुत देरी से भी सूचना मिलती है ।
कोई भी जानकारी मिले तो आपको अपडेट कर दिया जायेगा । फिलहाल अगर आपने हमारे फेसबुक और टेलीग्राम को ज्वाइन नही किया है तो ज्वाइन कर लीजिए क्योंकि विश्वविद्यालय से संबंधित सभी जानकारी आपको हमारे पेज पे मिलेगी । नीचे लिंक है जल्दी से जुड़ जाए और सभी जानकारी तुरंत पाए । ।।
घुमा फिरा के बात यह है की 25 -28 August तक आपको फर्स्ट मेरिट लिस्ट देखने को मिल सकती है, और 29 August से कॉलेज में नामांकन शुरू हो सकता है .
जब तक ऑफिसियल नोटिस जारी नहीं होता तक तक फिक्स डेट का कोई अंदाज़ा नहीं है .
Provisional Merit list or First merit List me kya farak hai ?
The Provisional Merit List will contain the names of all the students, all the students who have applied online for admission in Part 1 and some details will be there in the Provisional Merit List. If there is any objection in the provisional merit list, then the students can complain / inform the university.
There is nothing to worry if your name is there in the provisional merit list or not. You just have to wait for the first merit list, the admission will be on the first merit list and not on the provisional merit list.
0 टिप्पणियाँ
Clean Comment, Do not Spam