LNMU Part 1 session 2021-24 रजिस्ट्रेशन स्लिप में हुआ बदलाव, यंहा देखिये (Changes in Part 1 BA BSC BCOM 2021-24 Registration Slip LNMU Darbhanga) -LNMUNOTES

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा ने 19 मई 2022 को सत्र 2021-24 के लिए डमी पंजीकरण पर्ची जारी की थी, यह इस सत्र से ही देखा गया है। 2021-24 से पहले डमी पंजीकरण पर्ची जारी नहीं की जाती थी। पंजीकरण पर्ची डाउनलोड करने के बाद, कई छात्रों के मन में एक प्रश्न था जो सभी के लिए एक था। कुछ परिवर्तन देखे गए हैं जिनके बारे में आपको नीचे विस्तार से बताया गया है:

LNMU Part 1 Dummy Registration Slip Changes
LNMU Part 1 Registration Slip


LNMU Part 1 BA BSC BCOM Dummy Registration Slip

मिथिला विवि ने डमी रजिस्ट्रेशन स्लिप के लिए नोटिस जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि छात्र की कैटेगरी (Category) और ऑनर्स सब्जेक्ट (Honours Subject) को छोड़कर अगर कुछ भी गलत होता है तो उसे कॉलेज में आवेदन दे कर 15 दिन के अंदर ठीक किया जाए. इस दौरान कुछ अपने सहायक पेपर (Subsidiary Paper) को बदलने के लिए आवेदन कर रहे थे और कुछ नाम में वर्तनी की गलती (Spelling Mistake) को ठीक करने के लिए आवेदन कर रहे थे।

इस सब में एक सामान्य बात थी, जो हर छात्र का सवाल था: सवाल यह था कि एलएनएमयू दरभंगा द्वारा पार्ट  1 (BA, BSC, B.COM) सत्र 2021-24 के लिए जारी की गई पंजीकरण पर्ची (Dummy Registration Slip) में रोल नंबर नहीं है।  जो क्लास रोल नंबर है (Class Roll No.), वह रजिस्ट्रेशन स्लिप में मौजूद नहीं था। इस प्रश्न को लेकर कुछ छात्र चिंतित थे।

पार्ट 1 रजिस्ट्रेशन स्लिप में क्या बदलाव हुआ है

परिवर्तन कुछ दिन पहले देखा गया था, सत्र 2021-24 पार्ट  1 के पंजीकरण में अब आप अपना कक्षा रोल नंबर देख सकते हैं (क्लास Roll no. आपके डमी रजिस्ट्रेशन स्लिप  में अपडेट किया गया  है)। यदि आपने कुछ और बदलने के लिए आवेदन किया था, तो आप अपने डमी पंजीकरण को फिर से डाउनलोड और जांच सकते हैं। डाउनलोड लिंक नीचे दिया गया है।
डाउनलोड करने के लिए आपको अपनी यूनिक फॉर्म आईडी (Unique Form ID) डालकर सर्च करना होगा, जैसा आपने पहले डाउनलोड किया था। 

Part 1 Registration slip (Dummy) 2021-24 LNMU Darbhanga 



ध्यान दे की डाउनलोड करने का लिंक सभी मोबाइल में नही खुलता है . मोबाइल से कैसे डाउनलोड करना है ये आपको निचे बताया गया है .

ध्यान दे की सभी स्टूडेंट्स का रोल नंबर नहीं दिख रहा है , अगर आपका नहीं दिखे तो कुछ दिन इंतज़ार कीजिये ठीक हो जायेगा . 

मोबाइल फ़ोन से पार्ट 1 डमी रजिस्ट्रेशन स्लिप कैसे डाउनलोड करे मिथिला यूनिवर्सिटी दरभंगा 

पार्ट 1 डमी रजिस्ट्रेशन स्लिप मोबाइल से डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फोलो करे :
  • 1. गूगल प्ले स्टोर से पुफ्फिन वेब  ब्राउज़र डाउनलोड करे (Download Puffin Browser from GOOGLE PLAY STORE ) या यंहा क्लिक करे 




  • 2. पुफ्फिन वेब  ब्राउज़र खुलने के बाद, ब्राउज़र को डेस्कटॉप मोड में कर लीजिये  उसके बाद  "https://govexams.com/lnmu/Student/frmDummyRegistration.aspx"ये लिंक पेस्ट करदे या फिर आप डायरेक्ट lnmu.ac.in पर जाके रजिस्ट्रेशन स्लिप डाउनलोड कर सकते है . डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक निचे है 





  • ३. लिंक खुलने के बाद अपना यूनिक फॉर्म ID डाल कर "Search " बटन पर क्लिक करदे


  •  

  • ४. डमी रजिस्ट्रेशन स्लिप खुलने के बाद आपको उसको अपने मोबाइल में सेव कर ले 



  • 5. साइबर कैफ़े (दुकान ) से भी डाउनलोड करवा के, प्रिंट आउट अपने पास रख ले 

Part 1 Dummy Registration Slip Download Link Lalit Narayan Mithila University Darbhanga

रजिस्ट्रेशन स्लिप डाउनलोड करने का लिंक निचे दिया है 
  • 1. आप ओफिसिअल वेबसाइट lnmu.ac.in से डाउनलोड कर सकते है 
  • 2. या इस लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते है 

अगर आप डाउनलोड नहीं कर पा रहे है तो, हमारे टेलीग्राम ग्रुप में अपना फॉर्म ID भेज दे, आपको रजिस्ट्रेशन स्लिप डाउनलोड करके भेज दिया जायेगा 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ